
देहरादून। पुलिस ने हत्या के मामले का चौबीस घंट मेें खुलासा कर दिया गया। इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। चौकी डाकपत्थर के अन्तर्गत जलालिया पीर के पास यमुना नदी में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था, जिसकी शरीर पर चोट व खरोंच के निशान थे। मृतक के शव की शिनाख्त उसके भाई नितिन कुमार निवासी ग्राम बुलाकीवाला विकासनगर ने अपने भाई अरूण कुमार उर्फ जुगनू के रूप में की गई। उसने इस मामले में थाना विकासनगर कोतवाली में दर्ज की थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और इसकी जांच विकासनगर पुलिस तथा एसओजी देहात को सौंप दी गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपी परम सिंह परम सिंह निवासी मौहल्ला शिवपुरी जिला अमरोहा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मृतक की पत्नी रमिता के कहने पर मृतक अरूण की हत्या करना स्वीकार किया गया। उसकी निसानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल मृतक की पत्नी रमिता को भी गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी परम सिंह द्वारा बताया गया कि वह हलवाई का काम करता है तथा शादी ब्याह में काम के सिलसिले में विकास नगर आता रहता है। मृतक अरूण सिंह की पत्नी रमिता से उसकी मुलाकात एक वर्ष पूर्व एक विवाह समारोह के दौरान हुई थी। जहां वो शादी में काम के सिलसिले में आई हुई थी। इसके बाद वे दोनो विकासनगर में कालिंदी अस्पताल रोड पर एक होटल में मिलने लगे। रमिता का पति सब्जी की ठेली लगाने का कार्य करता है, अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उन्होंने गुरूवार को विकासनगर में एक समारोह स्थल पर छोडकर अरूण को फोन कर मिलने के लिये बुलाया। विकासनगर में एक देसी शराब के ठेके से आरोपी ने देसी जाफरान खरीदी तथा अरूण के आने पर उसके साथ जलालिया होते हुए यमुना नदी के किनारे गया। वहां आरोपी ने अरूण को शराब पिलाई तथा जैसे ही अरूण लघुषंका के लिए नदी के किनारे गया तो आरोपी ने गमछे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, और उसके शव को यमुना नदी में फेंक दिया। इसके बाद आरोपी मोटर साइकिल यूके-16सी-2377 को लेकर रसूलपुर में मोटर साइकिल को एक गली में खडी करके वहां से एक वाहन पकडकर चला गया। आरोपी ने मृतक की पत्नी रमिता को फोन के माध्यम से घटना की सारी जानकारी दी गई थी। आरोपी विकासनगर से हिमांचल भागने की फिराक में था पर इससे पहले ही दून पुलिस ने उसे पकड लिया। पुलिस टीम मेें सीओ विकासनगर भास्कर लाल साह, संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, एसएसआई भुवन चन्द पुजारी, एसआई अर्जुन सिह गुंसाई चैकी प्रभारी डाकपत्थर, हेड कांस्टेबल विक्रम सिह, हेड कांस्टेबल मन्जीत लेखवार, कांस्टेबल त्रेपन सिह, आरती और एसओजी से एसआई दीपक धारीवाल व कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।