हल्द्वानी। उत्तराखंड में विभिन्न भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हल्द्वानी में युवाओं ने एक महाक्रोश रैली आयोजन किया। महाक्रोश रैली आज 14 सितंबर बुधवार को हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित पंत पार्क से प्रारंभ हुई। तथा तिकोनिया चौराहे बुध पार्क के पास उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन सौपकर सम्पन्न होगी। महाक्रोश रैली को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस चप्पे-चप्पे पर तेनाद दिखी।
युवाओ ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष सिंह को 12 सूत्रीय मांग पत्र सौपते हुए मांग की है कि यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी, विधानसभा सचिवालय, सहकारिता विभाग, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग आदि उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय के सिटिंग की निगरानी में सीबीआई जांच सौपी जाए। तथा सख्त नकल रोली कानून का ड्राफ्ट यथाशीघ्र एक निश्चित समय अंतराल में तैयार करवा कर पूर्व युवाओं के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।
इस मौके पर रैली में समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य यह कहा कि सरकार के घोटालों की बात जिस प्रकार से उजागर हुई है और छोटे-छोटे लोगों को पुलिस पकड़ कर जेल में डाल देंगी और जो असली भ्रष्टाचारी नेता हैं, जिन्होंने इस घोटाले में अपना साथ दिया उसके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरी समय में हुई भर्ती में भी जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई की जाए।
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि आज जिस प्रकार से लगातार घोटाले पर घोटाले उजागर हो रहे हैं और भर्ती घोटाले सामने आ रहे हैं, लेकिन पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और हम चाहते हैं कि सीबीआई मांग हो। जिसको लेकर आज एक हल्द्वानी में विशाल रैली निकाली गई और जिसमें सभी लोग चाहे वह किसी भी दल का हो यहां समर्थन देने पहुंच रहा है। मेरी मांग है कि सीबीआई जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।