चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में एक प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत गिरने से एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई, तो वही तीन अन्य छात्र घायल हैं। हादसे की जानकारी मिलने ही शिक्षा विभाग में हड़कम मच गया और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला चंपावत के पाटी विकास खंड के मौनकांडा के प्राथमिक विद्यालय में शौचालय की छत गिरने का है, जिसमें एक तीसरी कक्षा के आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र सोनी पुत्री श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह व छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि शौचालय की छत जर्जर हालत में थी।