रूद्रपुर। गुमशुदगी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के आधार पर महिला के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया। एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2000 रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को साहिबा निवासी वसुन्धरा कालोनी डिबडिबा विलासपुर जनपद रामपुर ने थाना रुद्रपुर में अपनी बहन के गुमशुदगी की तहरीर दी थी। तहरीर में उसने कहा था कि उसकी बहन 23 जुलाई को जिम से घर जाते समय इन्द्रा चौक रुद्रपुर से टेम्पो में बैठी हुई दिखाई दी, लेकिन अभी तक वह घर नहीं पहुंची। पुलिस ने गुमशुदा की तलाश शुरु करते हुए सीसीटीवी कैमरों व गुमशुदा का मोबाईल सर्विलांस में लगाया गया।
इधर आठ अगस्त को गुमशुदा का शव डिबडिबा मे वसुन्धरा रोड पर कंकाल अवस्था में मिला। सर्विलांस के आधार पर खुशबू पत्नी धर्मेन्द्र निवासी ग्राम तुरसा पट्टी जिला बरेली का नाम संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने उनके घर में दबिश दी तो खुशबू व उसका पति धर्मेन्द्र का घर से फरार थे। पुलिस ने उप्र, हरियाणा, राजस्थान में दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों खुशबू व उसके पति धर्मेन्द्र को राजस्थान के जोधपुर के औद्यौगिक क्षेत्र जोधपुर पश्चिम मे पकड लिया। पूछताछ में धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को उसने डिबडिबा मे बसुन्धरा कालोनी को जाने वाले रास्ते में गुमशुदा को पकड़ कर सड़क किनारे झाडियों की तरफ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही उसका एक फोन व उसके पर्स में पड़े तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया। आरोपी का मोबाइल व घटना के दिन उसके दवारा पहने कपडे कब्जे पुलिस मे लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।