संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पिछले काफी समय से चल रहे रेलवे अतिक्रमण मामला इन दिनों काफी तेजी पकड़ ली है, जिससे अतिक्रमण भूमि पर रह रहे लोगों में अपने आशियाने उजड़ने को लेकर काफी डर का माहौल बना हुआ है। इसी क्रम में आज 9 अप्रैल शनिवार को बनभूलपुरा लाइन नंबर 17, किदवई नगर व आजाद नगर निवासियों का एक शिष्टमंडल वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से कैंप कार्यालय हल्द्वानी में मिला।
इस दौरान शिष्टमंडल ने कुमाऊं आयुक्त को एक प्रार्थना पत्र सौपते पर हुए कहा कि उनके पूर्वज काफी वर्षों से उपरोक्त स्थान पर निवासरत है तथा उनके द्वारा कुछ भवनों को भारत सरकार से ऑक्शन में भी खरीदे गए हैं, इसके साथ ही कुछ भवनों की राज्य सरकार द्वारा भूमि (नजूल) की लीज प्रदान की गई है। जिसको रेलवे द्वारा गलत धारणा से कब्जा करने के लिए सीमा अंकित किया गया था। उन्होंने कहा कि उपरोक्त संबंधित वाद विवाद विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है, जिसकी सूचना रेलवे विभाग को भी है। जिसमें हमारे द्वारा अपना पक्ष न्यायालय में रखा गया, लेकिन बदनियति से उक्त सभी तथ्यों को छुपाकर रेलवे व शिकायतकर्ता न्यायालय को भ्रमित कर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित कर रहे हैं, विगत वर्षों पहले भी इसी प्रकार उक्त रेलवे की कार्यवाही से कई लोगों के जान माल का नुकसान भी हो चुका है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें