हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के वार्ड नंबर 23 में पार्षद पद के प्रत्याशी मोहम्मद अनस अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन जुटा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपने चुनाव चिह्न “ईंट” पर मतदान करने की अपील की और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई। मो. अनस ने जनसंपर्क के दौरान वार्ड की समस्याओं को गिनाया और क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जीत के बाद वह मूलभूत सुविधाओं के विकास और वार्ड के समग्र उत्थान पर ध्यान देंगे।
चुनाव को दिलचस्प बनाने वाली बात यह है कि मो. अनस की रिश्ते की बहन भी इसी वार्ड से चुनाव मैदान में हैं। यह अद्वितीय परिस्थिति वार्ड में चर्चा का विषय बनी हुई है और मतदाताओं के बीच खासा उत्साह है। चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर प्रचार अभियान को गति दे रहे हैं। वार्ड के मतदाता दोनों प्रत्याशियों की योजनाओं और वादों का आकलन कर रहे हैं। ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि मतदाता किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं।