एजेंसी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/कोलकाता। कोलकाता के पार्क सर्कस के पास दिनदहाड़े बंगलादेश उच्चायोग में तैनात एक पुलिस कर्मी ने एक राहगीर महिला को अपनी सर्विस बंदूक से गोली मार दी, जिसके बाद उसने खुद को भी कथित तौर पर गोली मार कर आत्म हत्या कर ली। इस घटना से शहर के पूर्वी हिस्से के आवासीय इलाके में रह रहे लोगों में दहशत पैदा हो गयी।
सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है। इस दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस को उसके बंदूक के साथ सड़क पर मृत देखा गया तथा सिपाही के बंदूक से गोली लगने के बाद महिला को कुछ दूरी पर मृत देखा गया। उन्होंने बताया कि इस फायरिंग में मोटरसाइकिल सवार की भी गोली लगी है। इसी बीच, पुलिस की एक टीम आज दोपहर घटना स्थल पर पहुंच कर इस घटना की जांच शुरू कर दी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें