रूद्रपुर। उत्तराखंड की ऊधम सिंह नगर पुलिस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। माना जा रहा है कि इससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की मंशा थी। मिली जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना और सकैनिया चौकी पुलिस की ओर से गुरूवार देर रात को सकैनिया तिराहे पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने मसीत की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूपी 22 बीटी 2263 को रोका गया, लेकिन चालक ने कैंटर को भगाने का असफल प्रयास किया। पुलिस टीम ने कैंटर को सकैनिया पुलिस चौकी के पास बैरियर लगा कर रोक लिया। चालक ने पहले पुलिस को धोखा देने की कोशिश की ओर कहा कि कैंटर में प्लाई की आपूर्ति की जा रही है लेकिन पुलिस ने जब कैंटर की जांच की तो उसमें से 745 अवैध शराब की पेटी बरामद हुई। पुलिस टीम ने जब चालक से शराब से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह दस्तावेज दिखाने में असफल रहा।
पुलिस ने उप्र के दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू और धर्मपाल निवासीगण ग्राम तालनपुर, थाना भोट, रामपुर, उप्र शामिल हैं। शराब तस्करी की यह अभी तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गयी है। पुलिस को आशंका है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी की जा रही थी। इससे लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की योजना थी। पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी सकैनिया के जंगल में शराब की खेप को छिपाने की योजना थी। पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है। आरोपियों के खिलाफ गदरपुर थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी टीएस मंजूनाथ ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।