हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में देर रात वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाल उमेश मलिक के मुताबिक शुक्रवार देर रात रामपुर रोड स्थित स्टैण्डर्ड स्वीट से भोलानाथ गार्डन को जाने वाली लिंक रोड पर एक बाइक संख्या यूके 04 एई 9972 दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर खंबे और दीवार से टकरा गई थी।
पुलिस ने दुर्घटना में घायल बाइक सवारों को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति देवेंद्र परगाई पुत्र शंकर दत्त परगई निवासी ग्राम खमारी ओखला दूंगा तहसील नैनीताल को मृतक घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति रमेश जोशी पुत्र नारायण दत्त जोशी निवासी ग्राम लोशाल ब्लॉक रामगढ़ जिला नैनीताल का उपचार चल रहा है। इधर पुलिस ने मृतक के परिवार को दुर्घटना की सूचना दे दी है।