संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। देह व्यापार एक ऐसा व्यापार हैं जो क्षेत्र को अंदर से अंदर खोखला करता जा रहा है। देह व्यापार को रोकने के लिए शासन-प्रशासन अपने स्तर लगभग रोज़ाना ही कार्यवाही कर रहा।
इसी क्रम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने अभियान चलाया जहाँ स्पा लाइफ में छापेमारी के दौरान तीन युवतियों सहित पांच युवक को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही पुलिस ने अनैतिक व्यापार के संचालक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक व्यापार में ग्राहक को व्हाट्सएप के माध्यम से फ़ोटो भेजकर लड़कियों की बुकिंग की जाती थी।
पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली की रहने वाली है व पकड़े गए युवक अमरोहा और हल्द्वानी के बताए जा रहे हैं।
वही मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे एसपी सिटी जगदीश चंद्रा और सीओ शांतनु पराशर ने इस छापेमारी अभियान में मोबाइल सहित कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
आपको बताते चलें कि शहर में विगत काफी समय से चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन-शासन अधिकारी इस दिनों अनैतिक व्यापार को लेकर अलर्ट मॉड में हैं।
इस कार्यवाही से पूर्व भी पुलिस अधिकारियों द्वारा स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक व्यापार पर रोक लगाने के लिए शहर के अनेकों स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई थी।
इस दौरान पुलिस ने अधिकतर स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश भी लगाया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें