हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नैनीताल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना लालकुआं और एसओजी की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाकर 60 नशीले इंजेक्शन और 52 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तसलीम रजा, शाहरूख, मोहम्मद शौएब और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 15.60 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर चारों आरोपियों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 60 नशीले इंजेक्शन और स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नशीला सामान बरेली निवासी चच्चा और शमीम से खरीदा था। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन, मोहम्मद रिजवान, शाहरूख और तसलीम रजा, पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुके हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है।