
नई दिल्ली। मुस्लिम समुदाय के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नवासे हज़रत इमाम हुसैन (ए.एस.) की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ट्वीट करते हुए कहा कि “आज हज़रत इमाम हुसैन (ए.एस.) के बलिदानों को याद करने का दिन है। उन्हें सच्चाई के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए याद किया जाता है। उन्होंने समानता और भाईचारे को भी बहुत महत्व दिया।”