
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। दमुवाढूंगा वार्ड नं0 35, 36, 37 की जनता व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक ज्ञापन उत्तराखंड यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता जल संस्थान को सौपा।
ज्ञापन में उनके द्वारा कहा गया कि वार्ड नं0 35, 36, 37 में निवास कर रही गरीब व बीपीएल राशन कार्ड धारी परिवारों को निःशुल्क पेयजल कनेक्शन दिया जाना चाहिए। इस दौरान उनके द्वारा राज्य सरकार को जमकर कोसा गया तथा नारेबाजी भी की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के साथ किसी तरह का अन्याय बर्दास्त नहीं किया जाएगा तथा यूथ कांग्रेस हमेशा आमजन के साथ खड़ी है।

ज्ञापन सौपने वालो में वार्ड 36 पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत, अल्का आर्य, हरीश आर्य, पूर्व उपाध्यक्ष सौरव कुमार, यूथ कांग्रेस विधानसभा सचिव पंकज अधिकारी, सिद्धांत जोशी, रोहित मौर्या, सुजल सचिन, अजय मिश्रा, सौरव कुमार, वीर बिष्ट, शिवम शर्मा, परवेज अंसारी, गौरव पाठक समेत तमाम यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें