संवाददाता- अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक किसी भी समान से लोडिड भारी वाहन का प्रवेश वर्जित है। जिसके लिए महानगर में जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए हुए हैं तथा पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं। जिसके बावजूद भी महानगर में आय दिन भारी समान से लोडिड वाहन नो एंट्री में प्रवेश कर लेते हैं।
एक ऐसा ही महानगर का नजारा आज 30 अक्टूबर की प्रातः बरेली-नैनीताल मार्ग स्थित ओक होटल चैराहे के पास देखने को मिला, जहाँ एक भारी वाहन रामपुर रोड की ओर से नो एंट्री में दाखिल हो गया तथा ओके होटल चैराहे से वाहन चालक वाहन को मोड़ने लगा, तो ओके होटल चैराहे पर तैनात ट्रेफिक महिला कांस्टेबल कुसुम तिवारी के द्वारा वाहन चालक को रोका गया तथा वाहन के कागजात मांगे गए।
जिसपर वाहन चालक के द्वारा वाहन के कागजात दिखने में आनाकानी की गई, तो महिला कांस्टेबल के द्वारा वाहन चालक से पूछा कि तुम्हें रामपुर रोड से यहां तक किसी के द्वारा भी नही रोका गया, तो वाहन चालक के द्वारा इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।
वही ट्रेफिक महिला कांस्टेबल के द्वारा एक पुलिस उप निरीक्षक को बुलाकर वाहन चालक का चालान किया गया। लेकिन अब सोचने वाली बात यह है कि इतनी सक्रियता के बाद भी उक्त ट्रक रामपुर रोड से बाजार क्षेत्र पार करके ओके होटल तक कैसे पहुंचा?
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें