
कालाढूंगी। दुकान के गल्ले का ताला तोड़कर एक लाख दस हजार की रकम चुराने वाले आरोपियों बाप-बेटी की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैलपड़ाव निवासी विजेन्द्र सिंह बोरा के दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों ने गल्ले का लॉक तोड़कर 1 लाख 10 हजार रूपये की रकम पर हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में कालाढूंगी थाने मेें मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने जांच के बाद और कैमरों के अवलोकन के बाद इस घटना में शामिल एक लड़की को बिना नम्बर की स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुये दिखायी दी।
मामले में चौकी प्रभारी बैलपड़ाव अनीश अहमद ने जांच के बाद आरोपियों योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी ग्राम किर्तो नांगल, बिजनौर और उसकी पुत्री लक्ष्मी को बैतखेडी मोड आईआरबी रोड बैलपड़ाव से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों पिता व बेटी हैं और अभी तक जनपद ऊधम सिंह नगर व यूपी के अलग-अलग इलाको में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी बैलपड़ाव अनीस अहमद, हेड का. लेखराज कम्बोज, का. अमरेन्द्र कुमार, का. रविन्द्र सिंह, का. राजा गौतम, अशोक कुमार व हेमलता बनकोटी शामिल रही।