संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। अभी-अभी एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ शहर में 15 साल से भी पुराने वाहन चलाने वालों को अब अपनी जेबें और ढीली करनी होंगी। बताया जा रहा है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक 15 साल से ज्यादा पुराने निजी वाहनों एवं परिवहन वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र देने और नवीनीकरण करने की करने की सरकारी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी संदीप सैनी ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी। साथ ही एक अप्रैल से इन बढ़े हुए रेटों के लागू होने की बात भी कही है। अधिकारी के मुताबिक निजी वाहनों के नवीनीकरण में देरी होने पर बाइक के लिए प्रतिमाह 300 रूपये और चार पहिया वाहनों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह का शुल्क भुगतान करना पड़ेगा। वहीं व्यवसायिक वाहनों की फिटनेस समाप्त होने पर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लेट फीस देनी होगी। 31 मार्च 2022 से पहले फीस जमा करने लेकिन नवीनीकरण न कराने की स्थिति में नई फीस दर का अंतर देय होगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें