
आज से एक साल पहले हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल ने अपने सफर की शुरूआत की। हमारा उद्देश्य गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करके आम आदमी के सरोकारों को साथ लेकर चलना था। इसके साथ सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक आदि मसलों पर भी हमारी पैनी नजर लगी रही। इस दौरान जहां हमारी टीम ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वहीं आम लोगों के हितार्थ कलम चलाने में भी परहेज नहीं किया। आम आदमी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच एक सेतु बनने का प्रयास जारी रखा जिससे उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को रूबरू कराया जा सके।

वहीं हल्द्वानी की जनसमस्याओं, मसलन स्वास्थ्य, जमरानी बांध, ट्रंचिंग ग्राउंड, रोडवेज आदि को उचित मंच पर उठाया। साथ ही चुनावों के दरमियान राजनीतिज्ञों के विचारों को भी पोर्टल में स्थान दिया। वर्तमान में जब बाजार में मीडिया के क्षेत्र में तमाम प्लेटफार्म उपलब्ध हैं तो हमारा प्रयास रहेगा कि एक जिम्मेदार मीडिया की भूमिका निभाते हुए हम उसूलों से समझौता नहीं करेंगे और सच को जनता के समक्ष रखेंगे। बीते एक साल के सफर में हमारे प्रयासों के फलस्वरूप हमेें लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिला जिसके कारण आज हल्द्वानी के साथ-साथ आस-पास के जिलों में भी हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज का नाम प्रमुखता से जाना जाने लगा है। हम अपने पाठकों से ये वादा करते हैं कि हम भविष्य में भी पत्रकारिता के उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और उनके समक्ष वास्तविकता को दिखाने का प्रयास करेंगे।