संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शहर में लगातार बढ़ रही कि कोरोना संक्रमण कोविड-19 को देखते हुए शासन-प्रशासन एवं शहर के व्यापार मंडलो के द्वारा कल 22 जनवरी शनिवार साप्ताहिक बंदी के दिन शहर में पूर्ण रूप से बंदी का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही बंदी के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकान ही 11 बजे तक खोली जाएगी। इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी रिचा सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार साप्ताहिक बंदी के दिन हल्द्वानी में पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी व्यापार मंडल के संगठनों के द्वारा अपना पूर्ण सहयोग लॉकडाउन में देने का आश्वासन दिया गया है।
सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी।
वही इस संबंध में व्यापार मंडल से जुड़े युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश ढींगरा के द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इस संबंध में शासन द्वारा हल्द्वानी व्यापार मंडल का सहयोग चाहा गया था, जिसको व्यापार मंडल द्वारा शासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है। उनके द्वारा व्यापारियों से भी अपील की गई है, कि शनिवार के दिन अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रुप से बंद रखें, जिससे कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। साथ ही मास्क व सैनिटाइजर का अवश्य ही उपयोग करते रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें