
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक दलों ने चुनावी बिगुल फूक दिया है, ऐसे में केवल कांग्रेस को छोड़कर अधिकतर सभी राजनैतिक दलों के अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है। ऐसी बीच आज जनपद नैनीताल की छः विधानसभाओ के लिए नामंकन प्रकिया भी शरू हो गई हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर 59 विधानसभा हल्द्वानी
जिसमें संबंध में हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग ऑफिसर 59 विधानसभा हल्द्वानी ऋचा सिंह ने बताया कि कोविड-19 की गाइड लाइन के अंतर्गत कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन दर्ज करा सकता है, नामांकन कराने के लिए ऑफिस में तीन व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं।
आरओ सिंह ने बताया कि आम सभा व जुलूस के लिए अभी कोई गाइडलाइन नहीं आई है। पूर्व की गाइडलाइन के अनुसार इन डोर में उपलब्ध जगह के अनुसार 50% व अधिकतम 300 लोग ही एक जनसभा में हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें














