हल्द्वानी। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की स्वयंसेवियों ने वार्ड नंबर 43 में प्लास्टिक उन्मूलन और जल संरक्षण को लेकर प्रभावी जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से स्वयंसेवियों ने आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और जल संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली के दौरान स्वयंसेवियों ने लोगों से प्रत्यक्ष संवाद कर प्लास्टिक उन्मूलन के उपायों पर चर्चा की और “मिशन जीरो प्लास्टिक” गाड़ी का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस पहल के माध्यम से घरों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे के संग्रह, उसके निस्तारण और पुनः प्रयोग की प्रक्रिया को समझाया गया। स्वयंसेवियों ने जनता से इस गाड़ी का नियमित उपयोग करने का आह्वान करते हुए प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया।
इस अवसर पर नैनीताल जनपद के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी शिविर स्थल पर पहुंचे और स्वयंसेवियों को संबोधित किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, लक्ष्यों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य युवाओं में सेवा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। उन्होंने शिविर में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया और स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कविता पाठक सहित शिक्षिकाएं दीप्ति पंत और सुनीता जोशी भी उपस्थित रहीं। शिविर के माध्यम से छात्राओं ने समाज को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जल बचाने का सशक्त संदेश दिया, जो स्थानीय लोगों के बीच सराहनीय चर्चा का विषय बना।






