हल्द्वानी। वाहन मालिकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में जारी वाहन नंबर सीरीज UK04AR अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। ऐसे में निजी वाहनों के लिए नई सीरीज UK04AS को विभाग द्वारा 3 दिसंबर (बुधवार) की अपराह्न अवधि से जारी किया जाएगा।
एआरटीओ ने बताया कि जिन वाहन स्वामियों को अपने वाहन के लिए इच्छित या फ़ैन्सी नंबर प्राप्त करने हैं, वे निर्धारित समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी http://fancy.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना पसंदीदा नंबर बुक कर सकते हैं।






