हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने सभी गुरुजनों को सादर नमन करते हुए कहा कि गुरुजनों का सम्मान भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। श्री नायडू ने शनिवार को यह जारी एक संदेश में कहा कि विश्व में कोई भी व्यक्ति अज्ञानता के अंधकार में ना रहे। बिना गुरु के कोई भी व्यक्ति किसी भी समस्या से पार नहीं पा सकता। उन्होंने कहा कि हमें अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेना चाहिए। श्री नायडू ने अपने संदेश में गुरु नानक देव जी के इस दोहे का – गुरु बिन ज्ञान न ऊपजे, गुरु बिन मिले न मोछ। गुरु बिन लखे न सत्य को, गुरु बिन मिटे न दोष।- का भी उल्लेख किया। उपराष्ट्रपति ने कहा, “आदि आचार्य वेद व्यास की जयंती, गुरु पूर्णिमा, पर हमें शिक्षा और संस्कार देने वाले अपने सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम करता हूं। गुरुजनों का सम्मान, हमारी सामाजिक संस्कृति का मानदंड है।”
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें