संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसर नगर निगम हल्द्वानी द्वारा 02 अक्तूबर 2021 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में दौड़ प्रतियोंगीता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में हेमा रावत प्रथम, भावना पुजारी द्वितीय, जानकी चौहान द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतियोगियों को नगर आयुक्त पंकज कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही तदुपरांत बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जीजीआईसी हल्द्वानी की टीम विजयी रही। विजयी टीम को ट्रोफ़ी दो गयी।
वही सरकार के निर्देशानुसर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत निगम के ट्रंचिंग ग्राउंड के समीप व जीजीआईसी परिसर में महापौर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, सामाजिक विकास अधिकारी सुरेश अधिकारी, गणेश भट्ट, केबी उपाध्याय, दीपक बुधलकोटि, कु पूजा, डा. मनोज काण्डपाल, अमोल इत्यादि द्वारा 100 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें 50 गुलमोहर, 25 रात की रानी व 25 दिन का राजा पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवकी आर्य, ज़िला समन्वयन एलएम पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी प्रीति बिष्ट, रेखाड़ी, बीना फुलेरा, सुधा शर्मा उपस्थित थे। इधर सायं 04 बजे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गाय। प्रतियोगिता उपरान्त विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें