संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत लाइन नम्बर 17 में एक मांस की दुकान से प्रतिबंधित गो मांस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा लाइन नम्बर 14 निवासी अफसार उर्फ टिंकू को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी लाइन नंबर 17 स्थित मांस की दुकान पर प्रतिबंधित गो मांस बेच रहा था।
वही मामले सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिष्ट व स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा मौके से बरामद मांस को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही शरू कर दी हैं।
इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक के द्वारा बताया गया, कि गश्त के दौरान उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट, कांस्टेबल दिलशाद अहमद, कांस्टेबल ललित मेहरा, कांस्टेबल मुकुल बिष्ट के द्वारा प्रतिबंधित गौ मांस की शिकायत मिलने पर एक कार्यवाही की।
जिसमें उन्होंने एक आरोपी अफसार उर्फ टिंकू को मौके से गिरफ्तार किया गया है, तथा पूछताछ में आरोपी के द्वारा बताए गए दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें