रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संगठन की हल्द्वानी इकाई के चुनाव विगत 20 माह से लटके रहे चुनाव अब सितंबर माह में हर हाल में कराये जाएंगे।
इसी क्रम में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल और जिला निर्वाचन अधिकारी रवैल सिंह आंनद से वार्ता कर सदस्यता अभियान समिति के मुखिया हरीश चंद्र पांडे को मुख्य चुनाव अधिकारी महानगर हल्द्वानी के पद पर नियुक्त कर दिया गया है।
उनके निर्देश पर जल्द चुनाव संचालन समिति की घोषणा के साथ चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी का मनोनयन होने के बाद हरीश चंद्र पांडे द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड और जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल का आभार प्रकट करते हुए सभी व्यापारियों से जल्द सगठन की सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया।
हरीश पांडे को मुख्य निर्वाचन अधिकारी हल्द्वानी मनोनीत किये जाने पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा, युवा जिलाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महामंत्री परमजीत सिंह पम्मा सहित सभी प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों ने बधाई दी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें