हल्द्वानी। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के छात्रों के एक शिष्टमंडल ने महाविद्यालय के प्राचार्य से वार्ता कर उन्हें छात्र चुनाव कराने की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि वर्ष 2019 से प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव नही हो पाए हैं, जिससे छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे योगशील छात्रों की भविष्य की राजनीति का प्रथम मार्ग बंद हो गया है।
तथा छात्र संघ चुनाव लड़ने वाले छात्रों की पढ़ाई एवं कॉलेज भी पूरा हो गया है। छात्रों की मांग को संज्ञान में लेते हुए एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ0 एन.एस. बनकोटी ने उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर छात्रों की मांग को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को बात कही।