![](https://haldwaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
हल्द्वानी। बनभूलपुरा वार्ड नं0 22 में पेयजल समस्या को लेकर समाजसेवी आमिर हमज़ा और इमरान मिकरानी हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मिले और एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक सुमित हृदयेश से वार्ड नं0 22 में पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
![](https://haldwaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2022/07/Screenshot_2022_0713_105121.jpg)
जिसपर विधायक सुमित के द्वारा उनको पूरी मदद करने का आश्वासन दिया तथा ईई जल संस्थान को विधायक निधि से इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया।
![](https://haldwaniexpressnews.com/wp-content/uploads/2024/12/रेलवे-स्टेशन-रोड-किदवई-नगर-हल्द्वानी_20241224_130249_0000.png)