रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल महानगर हल्द्वानी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पाण्डे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि हल्द्वानी महानगर के चुनाव की गतिविधियां तेज कर दी गयी है।
इसी क्रम में आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड प्रमोद गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी नेनीताल रवैल आनन्द, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता के साथ चर्चा कर सहायक चुनाव अधिकारी महानगर हल्द्वानी का चयन किया गया है।
जिसमें शहर की व्यापारिक दृष्टिकरण से निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु नारायण दत्त तिवाड़ी, कैलाश जोशी, मनोज गुप्ता, प्रेम मदान, परमजीत कोहली, जहीर अंसारी, इन्द्र कुमार भुटियानी को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिसमें विशेष रूप से मंडी क्षेत्र से कैलाश जोशी, ट्रान्सपोर्ट नगर से इन्द्र कुमार भुटियानी, लाइन नम्बर 1 से 18 तक के क्षेत्र में जहीर अंसारी, हाइडिल गेट से डिग्री कालेज तक के क्षेत्र में परमजीत सिंह कोहली एवं नारायण दत्त तिवारी, डिग्री कालेज से नीचे, बाजार क्षेत्र मनोज गुप्ता एवं प्रेम मदान को सदस्यता प्रभारी निरीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं।
जिससे की किसी भी क्षेत्र में किसी भी व्यापारी को सदस्यता से वंचित न रह पाये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पाण्डे ने बताया कि 5 सितम्बर तक सदस्यता अभियान को पूर्ण कराने लिये सदस्यता प्रभारी निरीक्षक अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
5 सितम्बर के बाद किसी भी व्यापारी को संगठन की सदस्यता नहीं दी जायेगी। 5 सितम्बर से 10 सितम्बर तक वोटर आईकार्ड का वितरण कर उसके उपरान्त चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी।
संगठन द्वारा महानगर अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष, महिला सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री पद पर चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे।
जो सम्भावित प्रत्याशी सदस्यता अभियान में सहयोग हेतु आना चाहे वे मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरीश पाण्डे से सम्पर्क कर सदस्यता अभियान में सहभाग कर सकते हैं।
हरीश पाण्डे ने कहा कि अधिक से अधिक प्रत्याशी चुनाव में भाग लेकर मजबूत व्यापारी प्रतिनिधि बने और व्यापारी हितों हेतु संघर्ष के लिये आगे आये।
साथ ही उत्तराखण्ड मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद गोयल, जिला में निर्वाचन अधिकारी रवैल सिंह आनंद, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पाण्डे ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को बधाई देते हुए निष्पक्ष एवं पारदर्शिता चुनाव कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें