रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते, जहाँ एक ओर शहर के दमुआढुंगा में बहने वाले रकसिया नाला हर वर्ष वर्षा ऋतु के समय अंतराल में अपना भयानक रूप धारण कर लेता है, तो वही दूसरी ओर नाले पर आस पास के लोगो के द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते लोगो के घरों में पानी घुस जाता हैं, जिसके कारण आस-पास के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
जिसके संधर्भ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व दमुआढुंगा की जनता ने आज बृहस्पतिवार 12 अगस्त को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को कांग्रेस पब्लिसिटी कमेटी प्रदेश अध्यक्ष सुमित हृदयेश के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कांग्रेसियों ने भाजपा के एक पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद रकसिया नाले की सफाई व अतिक्रमण हटाने को लेकर नाले की सफाई नहीं होने दें रहा है।
जिससे चलते लोगों को रकसिया नाले में बरसात के समय कभी-कभी आने वाली बाढ़ से जूझना पड़ता है, जिससे उनकी जान खतरा पैदा हो जाता है।
वही उन्होंने कहा कि दम्मुआढूंगा नगर निगम क्षेत्र का हिस्सा है और नगर निगम के मेयर और विभागीय अधिकारी रकसिया नाले के अतिक्रमण और साफ-सफाई की व्यवस्था को नहीं करा रहे हैं।
जहां उन्होंने भाजपा पार्षद के कार्य में अवरोध पैदा करने को गैर जिम्मेदाराना बताया है।
वही उन्होंने पूरे मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह से कार्रवाई की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें