हरिद्वार। विगत 2 महीनों में कनखल में बदमाशों द्वारा हथियारों की नोक पर लूट की अलग-अलग घटनाओं का मास्टरमाइंड हरिद्वार पुलिस से हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया व सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को चार बदमाशों के साथ मिस्सरपुर की परचून की दुकान में तमंचों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से नगदी, चेन व मोबाईल लूट लिए। आरोपियों ने लूट में मिले पैसे दस हजार रुपयों को आपस में बांट लिया। लूटी गई चेन, चेन के टुकड़े व मोबाइल को आरोपी ने अपने साथियों को दे दिया। पंजनहेडी निवासी दुकान स्वामी सुरजीत चौहान की तहरीर पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शीघ्र खुलासा व आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने जांच के दौरान 12 अगस्त को थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान जियापोता के पास मुँह पर गमछा लपेटे जगजीतपुर की ओर आ रहे बाइक सवार के संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल से जगजीतपुर की ओर भागा। रात्रि 10 बजे पुलिस कन्ट्रोल रुम ने सूचना प्रसारित की गई।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कनखल एश्वर्यपाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर आये और सिद्धेश्वर महादेव के पास संदिग्ध की मोटरसाइकिल कीचड़ में फिसलने से बाइक सवार नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही उसने खाली खेत की ओर भागा और पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर दो फायर किये। पुलिस की जवाबी फायरिंग में संदिग्ध के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तमंचा व कारतूस बरामद हुए। बदमाश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। आरोपी का नाम मोहित है, और अकोड़ा कलां कोतवाली लक्सर टायर कम्पनी में काम करता है, लेकिन तन्ख्वाह में खर्चे पूरे नहीं हो पाने के कारण उसने अपने साथियों के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा एवं बताया कि दोनों घटनाओं में यही मोटरसाइकिल इस्तेमाल की गई थी। वहीं आरोपी ने इससे पूर्व 18 जून को अपने साथियों के साथ पंजनहेड़ी में सुनार की दुकान पर तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया, लेकिन सुनार के विरोध के चलते आरोपियों के हाथ केवल मोबाईल लगा। घिरने की संभावना के चलते बदमाश अपनी बाईक से मौके से फरार हो गये और मोबाइल से पकड़े जाने के डर से लूटा गया मोबाईल गंगा में फेंक दिया।