
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक ओर अग्निकांड की दुःखद घटना सामने आई है। अग्निकांड में एक तीन मंजिले मकान में अज्ञात कारणों का चलते भीषण आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुँची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गत देर रात नैनीताल मल्लीताल के बेकरी कंपाउंड में स्थित हेमंत बेदी नामक व्यक्ति के मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। जिसमें कमरे में रखा सामान जल गया। गनीमत रही कि आग मकान की नीचे के हिस्से में नही फैली। फिलहाल दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू का लिया।

सूत्र के मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल के समीप बने दमकल विभाग के हौज़ में पानी की कमी होने के चलते दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए परेशानियों का सामान करना पड़ा। गनीमत रही कि पानी मिलते ही समय रहते आग पर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।
