देहरादून। महिन्द्रा शोरूंम हरिद्वार बायपास रोड अजबपुर कला देहरादून में हुई लाखों रुपयों की चोरी में एक शातिर आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी के लगभग इकतीस लाख की रकम बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देहरादून प्रीमियर मोटर्स प्रा.लि. अजबपुर कला देहरादून के अकाउंटेंट युगल किशोर उनियाल ने नेहरू कॉलोनी में एक तहरीर थी, जिसमें उन्होंने रात्रि में चोरो द्वारा शोरूम का ताला तोड़कर अकाउंटेंट कार्यालय में अलमारी में रखे लाखों रूपये की नगदी को चोरी करने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस ने इस मामले मेें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने मुखबिर की सूचना पर पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं में लिप्त आरोपी दीपक कुमार निवासी चिसोपानी नौका थाना क्लेमेन्टाउन को दौडवाला के पास से पकड़ा। पुलिस से पूछताछ में उसने महिन्द्रा शोरूम से चोरी करना स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी की रकम बडकली में उसके बहन के घर से बरामद किया गया।