काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतपुर में ग्रामीणों व खनन माफिया के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 11 नामजदों पर केस दर्ज किया है। पुलिस टीमें अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही हैं। वहीं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली निवासी जितेंद्र सिंह ने तहरीर में कहा कि ग्रामीण अवैध खनन के ओवरलोड वाहनों के विरोध में धरना दे रहे थे।
इस दौरान नईम, यासीन, मुस्तकीम, शहादत, अमीर कुल 11 नामजद एंव अन्य लोगों ने लाठी डंडो से मारपीट की तथा तमंचो से फायरिंग कर बूटा सिंह उर्फ विक्की पुत्र हरनाम सिंह निवासी अजीतपुर, बलजीत पुत्र सच्चा सिंह व गुरबूटा सिंह पुत्र बलकार सिंह को घायल कर दिया था। उनके खिलाफ जितेन्द्र सिंह निवासी अजीतपुर थाना आईटीआई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उनकी तहरीर पर शेष अन्य नामजद लोगों की गिरफ्तारी हेतु तलाश शुरू कर दी है।