काशीपुर। उत्तराखंड की उधमसिंह नगर पुलिस ने काशीपुर के कुंडेश्वरी में हुए महल सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या आर्थिक दबदबा बनाने के चलते की गयी है। पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश का भी खुलासा हुआ है। पुलिस उप महानिरीक्षक (कुमाऊं परिक्षेत्र) डा. नीलेश आनंद भरणे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मंजूनाथ टीएस ने मंगलवार को काशीपुर में इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना की पूरी साजिश कनाडा से रची गयी व आर्थिक दबदबे को कायम करने की होड़ के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक महल सिंह अपने कुछ साथियों के साथ पार्टनरशिप में एकता नामक स्टोन क्रेशर संचालित करता है। कनाडा में रहने वाला हरजीत सिंह उर्फ काले उसमें हिस्सेदारी चाहता था लेकिन महल सिंह उसका विरोध करता रहा। इसी को देखते हुए हरजीत ने कुछ दिन पहले महल सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
हरजीत सिंह ने हत्याकांड को अंजाम देने के लिये स्वयं शूटर उपलब्ध कराये और इसके लिये स्थानीय स्तर पर एकता स्टोन क्रेशर में मुंशी का काम करने वाले आपराधिक पृष्ठभूमि के प्रभजोत सिंह उर्फ पन्नू का सहारा लिया। काले ने हत्याकांड से पहले प्रभजोत को आधुनिक हथियार मुहैया कराये। डीआईजी भरणे ने बताया कि हत्या आधुनिक 30 एमएम की पिस्तौल से की गयी है। पूरे भारत में अभी तक 30एमएम पिस्तौल का प्रयोग नहीं किया गया है। पन्नू को ही भाड़े के शूटरों को ठहराने और उनके लिये मोटर साइकिल मुहैया करवाने की भी जिम्मेदारी दी गयी। घटना से पहले पन्नू पूरी तरह से कनाडा में रह रहे हरजीत सिंह उर्फ काले के पूरे संपर्क में रहा और उसके इशारे पर चलता रहा। घटना की एक रात पहले शूटर काशीपुर पहुंचे और पन्नू स्वयं रेलवे स्टेशन से शूटरों को हरजीत के घर तक ले गया। घटना को अंजाम देने से पहले शूटरों ने मृतक के घर की पूरी रेकी की। साथ ही प्रभजोत पूरी व्यवस्था कर घटना वाले दिन सुबह सुबह अपने साथियों के साथ केदारनाथ की यात्रा पर निकल गया।
जब महल सिंह घर के बाहर सुबह 8.30 बजे अखबार पढ़ रहा था तो शूटरों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गये लेकिन उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को प्रभजोत सिंह पन्नू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरार होने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि इस साजिश में महिला रजविंदर कौर सुखदेव सिंह उर्फ सेवी ने भी पन्नू का साथ दिया। पुलिस ने पन्नू के साथ ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद शूटर फरार हो गये। पुलिस पंजाब तक उनका पीछा कर रही है। पूरे प्रकरण में हरजीत सिंह काले व उसका पुत्र तनवीर व दो शूटर वाछिंत हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही विदेश में रहने वाले साजिशकर्ताओं के प्रत्यर्पण की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी तथा संपत्ति के जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।