कालाढूंगी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बढ़ रही मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं खत्म होने का नाम ही नही ले रही है। इसकी बानगी गुरुवार को कालाढूंगी क्षेत्र में देखने को मिली। यहाँ एक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया, और अपने साथ ले गया, तथा बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्ची का नाम गौरी उम्र लगभग 05 वर्ष पुत्री राजेंद्र सिंह निवासी वार्ड नं० 01 कालाढूंगी बताया जा रहा है।
प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर दिगनाथ नायक ने बताया कि कालाढूंगी क्षेत्र में बच्ची पर तेंदुए के हमला करने की घटना सामने आई है, जिसको देखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम को मौके पर भेज गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल बच्ची के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
