हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/नैनीताल। कुमाऊँ मण्डलायुक्त दीपक रावत ने शानिवार को कार्यालय परिसर में कनेर का पौध लगाया। आयुक्त व एटीआई परिसर का निरीक्षण करने के उपरान्त उन्होंने परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय व आस-पास गन्दगी को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की व सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्त्काल परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने आस-पास पर भी सफाई का विशेष ध्यान दें।
रावत ने आयुक्त कार्यालय में निर्माण एवं पुर्ननिमार्ण कार्यों के कार्यदायीं संस्था द्वारा परिसर में अनाधिकृत तरीके से निर्माण कार्यो का मलवा फेंका देख नराजगी व्यक्त करते हुए नाजिर को निर्देशित किया है, कि कार्यदायीं संस्था से समन्वय बनाते हुए उक्त मलवा को तत्काल हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप बनी पानी की टंकी के आस-पास गन्दगी हटाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि समय पर कार्यालय में उपस्थित होकर आमजनता की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें