संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बुधवार को कांग्रेंस की दिवंगत नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश के हल्द्वानी स्थित आवास पहुंच कर सुमित हृदयेश और परिजनों से मुलाकात की और उनको ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर उन्होंने स्व. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने हृदयेश कार्यो और व्यक्तित्व को स्मरण कर उनके निधन को राज्य कांग्रेस के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों से भी शिष्टाचार मुलाकात कर मिशन 2022 के लिए जुटने का आह्वान किया।
वहां सुमित हृदयेश, सरदार वीरेंद्र सिंह चड्डा, चरनजीत बिंद्रा, जगमोहन बगड़वाल, राजेन्द्र खनवाल, मुकुल बल्यूटिया, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, देवेंद्र नेगी, रविन्द्र रावत, जगजीत सिंह, शुभम वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें