संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन चैक किये जाने एवं अनियमितता पाये जाने पर मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व में चौकी प्रभारी दमुवाडुंगा फ़िरोज़ आलम के द्वारा में दमुवाडुंगा क्षेत्रान्तर्गत गोकुलनगर, जवाहर ज्योति, मल्ला प्लॉट, जमरानी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बाहरी व्यक्ति/किरायेदारों के सत्यापन चैक किये गए तो निम्नलिखित मकान मालिकों-
1-सपना दास पत्नी स्व0 गोपाल दास निवासी गोकुल नगर दमुवाडुंगा, 2-वीरेंद्र मौर्या पुत्र राम प्रसाद मौर्या निवासी उपरोक्त, 3-मनमोहन सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी उपरोक्त, 4- लीलाधर पुत्र स्व0 नंदलाल निवासी मल्ला प्लॉट जवाहर ज्योति दमुवाडुंगा काठगोदाम के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में निम्नलिखित कार्यवाही की गई। कुल चालान अंतर्गत 83 Pact-04 , 01 चालान नकद संयोजन-5000, 03 चालान 10-10हजार के कोर्ट के चालान। पुलिस टीम में फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी दमुवाडुंगा, कानि0 रमेश चंद्र, कानि0 एजाज़ अहमद शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें