संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। जनपद में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ने की ओर हैं। ऐसे में विगत दिवस महिला डिग्री कॉलेज की दो छात्राएं कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कप मच गया। आपको बताते चलें कि गत शनिवार को इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला कॉलेज हल्द्वानी में छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को दी गई, रिपोर्ट में दो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद क्लासरूम समेत पूरे कॉलेज परिसर को सैनिटाइज करवा कर कॉलेज को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए प्रोटोकॉल के सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन कई जगह लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं, कुछ दिन पूर्व एमबीपीजी कॉलेज में भी कोरोना सैंपलिंग कराई गई थी, लेकिन वहां कोई संक्रमित नहीं पाया गया, कोरोना के बढ़ते मामलों को देख भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य है ।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें