रिपोर्टर- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रीति प्रियादर्शिनी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशे के विरूद्व अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र, उप निरीक्षक हरीश आर्या, कांस्टेबल एजाज अहमद, कांस्टेबल नीरज शर्मा, कांस्टेबल भानू प्रताप, कांस्टेबल चन्दन सिंह नेगी (एस0ओ0जी0) के द्वारा में मुखबिर की सूचना पर नैनीताल रोड सेन्ट थैरेसा स्कूल के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- यू0के0-06ए-6147 (क्विड) को रोका गया।
जिसमें 02 व्यक्ति निवासी मझराशीला इण्टर कोलेज के पास थाना गरदपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र- 38 वर्ष, व निवासी मझराशीला इण्टर कोलेज के पास थाना गरदपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र-28 वर्ष जिनकी जामा तलाशी में कब्जे से 64.75 ग्राम व 4.50 स्मैक बरामद की गयी।
अभियुक्तगणों को बरामदा माल वाहन कार उपरोक्त को कब्जे पुलिस लिया गया दोनों व्यक्तियों के विरूद्व थाना काठगोदाम में मुकदमा एन0डी0पी0एस0क एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, पूछताछ में अभि0गणों के द्वारा बताया गया कि उक्त स्मैक को किच्छा ऊधमसिंह नगर से कम दामों में खरीदकर काठगोदाम हल्द्वानी क्षेत्र में अधिक दामों में बेचने हेतु बताया गया।
पुलिस टीम उप निरीक्षक प्रकाश चन्द्र, उप निरीक्षक हरीश आर्या, हेड कांस्टेबल प्रो0 दीपक अरोड़ा (एस0ओ0जी0), कांस्टेबल कुन्दन कठायत (एस0ओ0जी0), कांस्टेबल विरेन्द्र चौहान (एस0ओ0जी0), कांस्टेबल एजाज अहमद,
कांस्टेबल नीरज शर्मा, कांस्टेबल भानू प्रताप (एस0ओ0जी0), कांस्टेबल चन्दन सिंह नेगी (एस0ओ0जी0) शामिल थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें