बरेली। रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत और सुविधा की खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने काठगोदाम-देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन 12092/12091 काठगोदाम-देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस में अब पुराने कन्वेंशनल कोचों की जगह अत्याधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाए जाने की घोषणा की है। यह नई व्यवस्था 16 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार, एलएचबी कोचों के इस्तेमाल से न केवल यात्रा अधिक आरामदायक होगी, बल्कि सुरक्षा स्तर भी पहले की तुलना में बेहतर होगा। इस बदलाव के तहत ट्रेन की संरचना में 15 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें एक जनरेटर सह लगेज यान, एक एलएसएलआरडी कोच, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच और 3 वातानुकूलित कुर्सीयान कोच शामिल होंगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि यह कदम रेलवे द्वारा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की दिशा में एक अहम पहल है। एलएचबी कोच न केवल अधिक सुरक्षित होते हैं, बल्कि तेज गति, कम शोर और झटकों को कम करने की क्षमता के कारण यात्रियों के सफर को और भी आरामदायक बनाते हैं। गौरतलब है कि काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से राजधानी देहरादून को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है, और इसमें हजारों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में यह अपग्रेड यात्रियों के अनुभव को निश्चित रूप से बेहतर बनाएगा।









