हल्द्वानी। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने केंद्रीय कैबिनेट से कुमाऊं क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना को हरी झंडी मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है।
उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने इसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि 1975 से तराई भावर की जनता जिस जमरानी बांध का इंतजार कर रही थी, आज देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने उसे हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर इससे न सिर्फ कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर की पेयजल की किल्लत दूर होगी बल्कि पूरे तराई भर में सिंचाई की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके अलावा विद्युत उत्पादन से भी लोगों की समस्याओं का समाधान होगा।