
हल्द्वानी। प्रदेश में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा उत्तराखंड निदेश प्रो० चन्द्र दत्त सुंठा ने प्रदेश के महाविद्यालयों के प्राचार्यो को पत्र लिखकर कहा कि वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव, मंत्री- चिकित्सा स्वास्थ, चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या: 3221/ मंत्री / सह / चि. स्वा./ 2023 दिनांक: 20.10.2023 के अनुपालन में दिनांक: 21 अक्टूबर, 2023 को अपराह्न 04:30 बजे विधानसभा उत्तराखण्ड स्थित कक्ष संख्या 120 में सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णयानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालयों के अधीन कैंपसों एवं महाविद्यालयों में राजकीय विश्वविद्यालय के समस्त कुलपतियों से आपस में समन्वय कर छात्रसंघ चुनाव कराये जाने हेतु एक तिथि निर्धारित कर चुनाव कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त के क्रम में दिनांक: 25.10.2023 को कुलपतियों / कुलसचिवों के मध्य छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आपसी विचार-विमर्श में लिंगदोह समिति की स्वीकार की गयी सिफारिशों के अनुसार शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नियमानुसार एवं समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर छात्रसंघ निर्वाचन 2023-24 दिनांक: 07 नवम्बर, 2023 (दिन मंगलवार) को सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि एक ही तिथि में समस्त महाविद्यालयों में निर्वाचन सम्पन्न हो सके।

