

संवाददाता-अरकम सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज/हल्द्वानी। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के आह्वान पर रविवार को भी तिकोनिया स्थित जल संस्थान के कार्यालय में हड़ताल पर रहे। देर शाम अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक में आंदोलनरत कर्मियों की ऽ सभी मांगों को मान लिया गया। इसके बाद कर्मचारी और अधिकारी कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के आवास पहुंचे जहां सभी मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी।
संविदा श्रमिक संघ के शाखा अध्यक्ष गोविंद आर्य ने बताया कि रविवार देर शाम अधिकारियों व कर्मियों की बीच बैठक हुई, जिसमें उनकी मांगों को मान लिया गया है। इसके बाद कर्मचारी अधिकारी कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बंशीधर भगत के आवास पर मांग पत्र लेकर पहुंचे। यहां कैबिनेट मंत्री ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर स्वीकृति दे दी है। इस मौके पर मेयर जोगेंदर रौतेल, अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव, साहयक अभियंता नीरज तीवारी, महामंत्री गणेश नाथ गोस्वामी, उपाध्यक्ष पूरन चंद्र चैबे, संजय कुमार, गोविंद आर्या, गिरीश चंद्र, श्याम सिंह, चंद्र प्रकाश, गोविंद्र आयां मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें