हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। लालकुआं से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या डालाकोटी ने जयराम हल्दूचौड़, पदमपुर देवलिया, गौरापड़ाव एवं बिंदुखत्ता में जनसपर्क किया जनता से मिलकर आशीर्वाद लिया। संध्या डालाकोटी ने कहा कि मैं महिलाओं के सम्मान के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ रही हूं। उन्होंने कहा कि बिना महिलाओं के समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है लेकिन अभी भी उनका अपमान हो रहा है। मैं अपनी इस लड़ाई के माध्यम से इसे बदलना चाहती हूं । यह लड़ाई सफल होने पर बेटियों को प्रेरित करेगी।
संध्या डालाकोटी ने बताया कि मेरा चुनाव चिन्ह गैस चूल्हा है और महिलाओं की शुरुआत सुबह गैस चूल्हे के साथ ही होती है। उन्होंने कहा कि हमारी उर्जा इस चुनाव में गैस की आज की तरह ही होनी चाहिए जो कम नहीं होती है बढ़ती रहती है। हमारी ताकत समाज को एक संदेश देगी कि महिलाओं की एकजुटता को अभी हल्के में नहीं लेना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी ने मेरे साथ किया। मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं बल्कि उस सोच से है जो महिलाओं को ताकत के बल पर गिराने की कोशिश करती है। मुझे उम्मीद है कि लाल कुआं की जनता संध्या डालाकोटी को विधानसभा जरूर भेजेगी और हम विधानसभा में इतिहास रचेंगे. लालकुआं में पहली बार कोई महिला चुनाव जीतेगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें