संवाददाताः-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। आगामी 19 या 20 अक्टूबर को मुस्लिम समुदय का पवित्र त्यौहार जश्न-ए-ईद मिलादउन्नबी (12 रबी उल अव्वल) के संदर्भ मे विगत दिवस नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सभागार मे शासन-प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियो द्वारा एक बैठक की गई, बैठक मे शहर मे सभ्रान्त लोग, समाजसेवी व धर्मगुरू मौजूद रहे।
बैठक मे आये लोगे के द्वारा कहां गया कि जश्न-ए-ईद मिलादउन्नबी के जुलूस के दौरान जुलूस मार्ग पर खड़े वाहनो व अतिक्रमण से जुलूस के दौरान काफी असुविधा होती है जिसका निस्तारण करने के लिये आला अधिकारियो द्वारा थाना बनभूलपुरा पुलिस को निर्देशित किया गया कि जुलूस के दौरान होने वाली असुविधाओं का जाएज़ा लिया जाये, तथा विधिवत कार्यवाही अमल मे लाई जाये।
जिसके क्रम में आज 14 अक्टूबर दिन वृस्पतिवार को थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमे उन्होने थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाले रेलवे बाज़ार से ला0 नं0 1 तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। पुलिस द्वारा इस दौरान अतिक्रमणकारियो, दुकानदारो व रास्ते मे पालतू जानवरो को खड़े करने वालो के साथ चालानी कार्यवाही की। उपनिरीक्षक संजय बोरा द्वारा बताया गया कि अतिक्रमणकारियो/अवरोधको के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
पुलिस टीम में एसआई संजय बोरा सादिक हुसैन अमरपाल यादव कांस्टेबल प्रमोद भट्ट अमनदीप आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें