हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव मतगणना को लेकर तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए पार्टी प्रदेश मुख्यालय एवं जिलों में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) बनाए जा रहे हैं। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार मतगणना को लेकर पार्टी मुख्यालय मे कंट्रोल रूम, मीडिया वार रूम एवं सभी जिलों मे भी कंट्रोल रूम बनाए हैं। साथ ही सभी जिलों मे मतगणना को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं के निराकरण एवं समन्वय बनाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सभी अभिकर्ताओं को जरूरी सुझाव दिए गये हैं। जबकि ज़िलों में नियुक्त किए गए समन्वयकों की नियुक्ति की गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें