

हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/लालकुआं। लालकुआं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज सुबह 10 बजे गुमटी इंडियन ऑयल डिपो बैंड के पास मुख्य हाईवे पर हल्द्वानी से बरेली ली ओर जा रही कार बलेनो संख्या यूपी 15 बीवाय 1299 एक डंपर संख्या यूके 04 सीबी 7239 से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट कर रोड से नीचे गिर गई। मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग पुलिस वाहन 112 में तैनात कॉन्स्टेबल जीतेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल तरुण मेहता के द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से कार में बैठे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया तथा व्यक्तियों की जान बचाई जा सकी। उनके द्वारा सीट बेल्ट लगाई जाने के कारण भी जन हानि से बचा जा सका।
वही कार में सवार लोगो में गुरमीत उम्र 32 वर्ष पुत्र बलबीर सिंह निवासी करमपुर चकलुवा कालाढूंगी, हरमीत कौर उम्र 20 वर्ष पुत्री सतेंद्र सिंह निवासी करमपुर चकलुवा कालाढूंगी व गरिमा उम्र 29 वर्ष पुत्री हीरा सिंह निवासी करमपुर चकलुवा कालाढूंगी को सकुशल कार से बाहर निकाला। इधर पुलिस द्वारा उक्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। मौके से फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।
स्थानीय जनता के इस महत्वपूर्ण सहयोग की पुलिस द्वारा सराहना की जाती है। सभी से अपील की जाती है कि इस प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना यदि आपके सामने घटित होती है तो मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा उक्त सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा तत्काल सहयोग करने पर प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कृपया सभी यातायात के नियमों का पालन करें तथा सीट बेल्ट अवश्य पहनें।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
