
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। शिव शान्ती फिल्म कम्बाईन्स के बैनर तले उत्तराखण्ड में हुए अपराधों पर आधारित बनने वाले प्रथम काल्पनिक व नाट्य रूपान्तर धारावाहिक का निर्माण प्रेरणा गुप्ता तथा धारावाहिक का निर्देशन रजनीश थापा व हेमन्त कुमार भईयू द्वारा किया गया है।
प्रेस को जानकारी देते हुऐ फिल्म निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार भईयू ने बताया कि धारावाहिक क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड की शूटिंग पूर्ण होने पश्चात इसे अतिशीघ्र यूट्यूब चैनल क्राईम अर्लट उत्तराखण्ड सहित सभी सोशल मीडिया चैनलों पर रिलीज किया जायेगा। यह धारावाहिक अपराधों के प्रति युवा वर्ग को सचेत करेगी और मनोरजंन के साथ साथ मार्ग दर्शन भी करेगी।
उन्होने कहा कि धारावाहिक में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ रंगमच के अनुभवी कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रर्दशन किया। निरन्तर धारावाहिक निमार्ण से यहाँ के प्रतिभाशाली लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच व अवसर मिलेगा साथ ही बेराजगार लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा।
इस आयोजन में निर्मात्री प्रेरणा गुप्ता, फिल्म निर्माता निर्देशक हेमन्त कुमार “भईयू,” निर्देशक रजनीश थापा, कलकार घनश्याम भट्ट, सोनी अनीश “एनी”, सुप्रीत कौर, विक्रम सिंह, सिड सिरेलिया, दीपक थापा, शम्भू दत्त साहिल, प्रमोद गोल्डी, जमीर खान, शिवांग मित्तल, राजीव राठौर व प्रोडक्शन मैनेजर शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें