- चौकी मल्ला काठगोदाम पुलिस ने 1 किलो 940 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार
संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी हरबंस सिंह के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व उप निरीक्षक अमरपाल चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम द्वारा रात्रि गश्त/सघन चेकिंग के दौरान चरस तस्करी की सूचना पर कॉल टैक्स तिराहा के पास कैनाल रोड काठगोदाम के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध प्रतीत होने पर उनकी चेकिंग की गई तो उनके कब्जे से कुल 1 किलो 940 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। दोनों चरस तस्कर थाना भीमताल क्षेत्र के स्थानीय निवासी है।
पुलिस पूछताछ में उनके द्वारा बताया कि उनकी भुजियाघाट में रेस्टोरेंट की दुकान है तथा रेस्टोरेंट में काम कराने के लिए अधिक रुपयों की आवश्यकता थी, इसलिए उन्होंने भीमताल क्षेत्र के अलग-अलग गांव से छोटी-छोटी मात्रा में चरस को सस्ते दामों में खरीद कर हल्द्वानी क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने का काम करने लगे। थाना काठगोदाम में संबंधित धाराओ के तहत एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक, उप निरीक्षक अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, कांस्टेबल रवि कुमार थाना काठगोदाम, कांस्टेबल अशोक रावत (एस.ओ.जी.) सम्मिलित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें